भारत में घूमने आया एक रूसी जोड़ा अपने अपने देश जाने का इंतजार कर रहा है और साथ ही कोरोना की वजह से मुसीबत में फंसा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में ये विदेशी जोड़ा अपनी उड़ान रद्द होने के और पैसे खत्म होने के कारण अपनी यात्राओं पर ली गई तस्वीरों को बेचने पर मजबूर है। इससे ये जोड़ा अपने रहने और खाने का इंतजाम कर रहा है। ये जोड़ा फिलहाल लोधी गार्डन पर तस्वीरें बेच रहा है।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3do1JKw
No comments:
Post a Comment